Big Breaking : बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार में फिर एक बार नीतीश सरकार का राज होने वाला है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने मिलकर महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है। एनडीए ने 243 सीटों में से 203 सीटों पर बढ़त के साथ इस बार बिहार में प्रचंड जीत हासिल करती हुई दिख रही है।
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखते हुए कहा कि ये जीत “सुशासन की जीत” है। वहीं अमित शाह ने इसे “घुसपैठियों को बचाने वालों की हार” बताते हुए NDA को बधाई दी है।
बताते चलें कि 2020 में जहां NDA को कई मोर्चों पर मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं, वहीं इस बार उसे 70 से अधिक सीटों का बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है। महागठबंधन के लिए यह नतीजा बेहद दर्दनाक साबित हुआ है क्योंकि करीब इतनी ही सीटें उसके हाथों से खिसक गईं।
राघोपुर से तेजस्वी यादव जीते
इधर, जीत के जश्न के बीच सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी। JDU की किस्मत भी इस बार चमक उठी है। जेडीयू को पिछली बार 43 सीटें मिली थी वहीं इस बार उसने 80+ सीटों के साथ मजबूत वापसी कर रही है। BJP भी 91 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
वहीं अगर महागठबंधन की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव की करीब 12 हजार वोटों से जीत हुई, जबकि तेजप्रताप महुआ में पीछे हैं। वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी लगातार पिछड़ रही हैं। राजद 27 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है, जबकि जन सुराज व VIP का खाता भी नहीं खुला है।













