Big Breaking : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार भारतीय क्रिकेट के लिए निराशा लेकर आया। 124 रन का आसान दिखने वाला लक्ष्य टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 15 साल बाद हार झेलनी पड़ी। आखिरी बार 2010 में नागपुर में टीम इंडिया अफ्रीका से हारी थी।
Read More-डॉक्टर के वेश में आतंकी साजिश! शाहिन 10 साल से जैश की सदस्य-दिल्ली ब्लास्ट में चौंकाने वाला खुलासा
साइमन हार्मर कुल 8 विकेट चटकाए
साउथ अफ्री की पूरी टीम दूसरी पारी में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य मिला। चेज के दौरान कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। शनिवार को गर्दन में खिंचाव के बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
दूसरी पारी में पूरी टीम इंडिया महज 93 रनों पर सिमट गई
हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने संघर्ष करते हुए 31 रन बनाए, लेकिन टीम को संभालने वाला कोई और नहीं मिला। अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर मैच के हीरो रहे, जिन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए।
Read More-रात के अंधेरे में डबल मर्डर से सनसनी, दंपती की निर्मम हत्या से गांव में मातम
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में 153 रन से अपनी दूसरी पारी खत्म की थी। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरी पारी में 55 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पूरी टीम महज 93 रनों पर सिमट गई।












