Dhanbad: कोयलानगर स्थित संजय सिंह के आवास पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस कांड में संलिप्त Prince Khanउर्फ छोटे सरकार के गुर्गे आमिर शेख उर्फ गोंजा उर्फ मोटा भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने आमिर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।सरायढेला थाना के एएसआई फगुनी पासवान की शिकायत पर 26 अप्रैल 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। FIR के मुताबिक 25 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे संजय सिंह के आवास पर फायरिंग हुई थी। इस वारदात में प्रिंस खान, उसके शूटर मेजर और गोपी खान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Powered by myUpchar
Read More: ऑपरेशन डाकाबेड़ा में मौजूद महिला नक्सली ने SP के घर पहुंच के किया सरेंडर
Powered by myUpchar
पुलिसिया जांच और आमिर का कबूलनामा:
पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसने प्रिंस खान के कहने पर इस साजिश में हिस्सा लिया था। फायरिंग गोलू कुमार सिंह ने की, जबकि मोटरसाइकिल आमिर चला रहा था। इस काम के लिए उसे 50 हजार रुपये दिए गए थे। उनके साथ लक्ष्मीनारायण तिवारी उर्फ मनी तिवारी भी था। तीनों मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचे और 5 राउंड फायरिंग की गई। गोली चलाने के बाद वे लोग गोविंदपुर गए, नए कपड़े पहने और पुराने कपड़े फेंक दिए। फिर मधुबन भाग गए।
पिस्टल की अदला-बदली:
घटना के बाद गोलू ने पिस्टल लक्ष्मीनारायण तिवारी को सौंप दी थी। अगले दिन वह पिस्टल वापस ले गया।
गिरोह की संलिप्तता:
आमिर ने अपने बयान में कई अन्य लोगों की भूमिका बताई है, जिनमें शामिल हैं –
- प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार उर्फ हैदर अली
- गोपी खान उर्फ बड़ा सरकार उर्फ जियाउल हक
- शूटर मेजर
- अयान अंसारी उर्फ डोरीमोन
- अरमान खान उर्फ पटियाला
- अफ्सार उर्फ सुबान हामिद
- राहुल सिंह
- गोलू उर्फ समद अंसारी
- परवेज
- गोलू कुमार सिंह
आमिर ने यह भी बताया कि संजय सिंह के ऊपर गोली चलाने के एवज में गोलू कुमार सिंह ने प्रिंस खान के एक आदमी से डेढ़ लाख रुपये लिए थे, जिसमें से 50 हजार रुपये बाइक चलाने के लिए आमिर को दिए गए थे। वारदात के बाद आमिर ने “काम पूरा होने” की सूचना भी गिरोह के अन्य सदस्यों को दे दी थी।
Read More: उमर अब्दुल्ला सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटन स्थलों पर लगा अस्थायी प्रतिबंध