Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले वीक जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर के अंदर तनाव और भावनात्मक पल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसी बीच शो के मेकर्स ने एक नया ड्रामा-फुल प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मीडिया की एंट्री ने माहौल को और ज्यादा गर्मा दिया।
मीडिया के सवालों से हिल उठे कंटेस्टेंट
लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया हाउस के पत्रकारों ने घर में एंट्री की और ताबड़तोड़ सवालों की बौछार कर दी। तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना—सभी से तेज, सीधे और चुभने वाले सवाल किए गए। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरीं गौरव खन्ना के इमोशनल मोमेंट ने।
Read More: CUET-UG 2026 कैलेंडर जारी, रजिस्ट्रेशन मार्च से-जानें पूरी डिटेल
गौरव खन्ना से बच्चे को लेकर तीखा सवाल
प्रोमो के अनुसार, एक पत्रकार ने गौरव से पूछा कि जब शो में ज्योतिषी आई थीं, तब उन्होंने बच्चे को लेकर जो सवाल पूछा था, क्या वह दर्शकों से सिम्पैथी गेन करने की कोशिश थी?
सवाल और भी मुश्किल इसलिए था क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पत्नी अभी बेबी प्लानिंग को लेकर तैयार नहीं हैं।
मीडिया के सामने रो पड़े गौरव
इस सवाल का जवाब देते-देते गौरव खुद को संभाल नहीं पाए।
उन्होंने कहा—
“मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। शादी के बाद से ही मैं दिल से चाहता हूं कि मेरा अपना बच्चा हो।”
जैसे ही उन्होंने यह कहा, उनका गला भर आया और वह सबके सामने रो पड़े। पूरा माहौल भावुक हो गया।
Media Press Conference continues…..and Gaurav Khanna broke down emotionally 🥹pic.twitter.com/H0r3ciy7T4
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 1, 2025
‘मेरी बीवी जो कहेगी, वही करूंगा’
गौरव ने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा—
“आज के जमाने में ऐसे मर्द कम हैं, जो अपनी पत्नी की खुशी के लिए अपनी पसंद तक कुर्बान कर दें। मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं। मेरी बीवी जो बोलेगी, मैं वही करूंगा।”
उनकी इस भावुक स्वीकारोक्ति ने फैंस और मीडिया दोनों को हैरान कर दिया।
फिनाले से पहले बढ़ी हलचल
इस प्रोमो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना ट्रेंड करने लगे।
फैंस उनकी ईमानदारी और भावनाओं की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स का मानना है कि अब फिनाले वीक में माहौल और भी इमोशनल और दिलचस्प होने वाला है।













