Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के विरोध में NDA द्वारा बुलाया गया बिहार बंद गुरुवार को राज्यभर में ज़बरदस्त असर दिखा रहा है। पटना, गया, मुंगेर, समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और दरभंगा समेत कई जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन और जाम की स्थिति बनी हुई है।
राज्यभर में विरोध और सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
- पटना: सगुना मोड़ पर आगजनी की गई, जबकि डाकबंगला चौराहा पूरी तरह से जाम कर दिया गया। बिहटा में बीजेपी नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया।
- समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर: नेशनल हाईवे जाम, गाड़ियों की लंबी कतारें।
- दरभंगा: महिला मोर्चा ने मोर्चा संभाला, कई चौक-चौराहों पर प्रदर्शन, एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ियों को रास्ता दिया गया।
- मुजफ्फरपुर: NH 27 जाम, RAF और प्रदर्शनकारियों के बीच तनातनी, बाद में बातचीत से सुलझा मामला।
- मुंगेर, जहानाबाद: शांतिपूर्ण बंद की कोशिश, जहानाबाद में कार्यकर्ता रोड रोलर लेकर सड़क जाम करने पहुंचे।
- बेगूसराय: मंत्री सुरेंद्र मेहता ने खुद मोर्चा संभाला, दुकानें और सड़कें बंद करवाई गईं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पटना सहित प्रमुख शहरों में 2000 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। कांग्रेस और RJD दफ्तरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
क्या है मामला?
27 अगस्त को दरभंगा में आयोजित “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसके बाद बीजेपी ने राज्यव्यापी विरोध का एलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 सितंबर को जीविका दीदियों के कार्यक्रम में भावुक होते हुए कहा “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, वो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं। इसके बावजूद कांग्रेस-राजद के मंच से उन्हें गाली दी गई। ये मेरे लिए नहीं, पूरे बिहार के लिए पीड़ादायक है।”













