Political News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. लंबे समय से यह चर्चा रही है कि RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के बीच रिश्ते सहज नहीं हैं, लेकिन अब तस्वीर बदलती दिख रही है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का सबसे मजबूत दावेदार बताया है.
तेजस्वी को बताया सीएम फेस, कन्हैया ने दिया खुला समर्थन
कन्हैया कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को लेकर अब कोई भ्रम या विवाद नहीं है. उन्होंने कहा, “महागठबंधन में जिसकी सीटें सबसे ज़्यादा होंगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा और राजद सबसे बड़ी पार्टी है.” यह बयान साफ संकेत देता है कि कांग्रेस और RJD के बीच सामंजस्य बनता नजर आ रहा है.
‘महागठबंधन में सबकी अहमियत बराबर’ – कन्हैया कुमार
कन्हैया ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए सभी दलों का साथ आना जरूरी है. “जैसे गाड़ी के लिए ब्रेक, क्लच और मिरर सभी जरूरी होते हैं, वैसे ही गठबंधन में सभी दल अहम हैं. कोई सीनियर या जूनियर नहीं.”
बिहार में बदलाव की लहर
कन्हैया कुमार ने दावा किया कि बिहार में इस बार बदलाव की हवा तेज़ है. उन्होंने कहा कि पिछली बार महागठबंधन थोड़े अंतर से चूक गया था, लेकिन इस बार जनता बदलाव का मूड बना चुकी है.
read more- पटना रजिस्ट्री ऑफिस में चली गोली, दो लोग घायल, जाने क्या है वजह
‘भाजपा असली मुद्दों से भटका रही है’ – कन्हैया का आरोप
कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बार-बार चेहरों की राजनीति कर रही है ताकि बेरोजगारी, पेपर लीक, पलायन और अपराध जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब चेहरे नहीं, मुद्दों पर वोट करेगी.












