Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव का विगुल बज गया है. सारी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. वहीं, इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां दरभंगा में NDA प्रत्याशी ईश्वर मंडल की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि, यह घटना मनिगाछी प्रखंड के रामनगर गांव में हुई है.
Read more- झरिया में बवाल: जेएलकेएम अध्यक्ष की पिटाई से भड़के ग्रामीण, सड़क जाम और लाठीचार्ज!
“बच्चों और नाबालिगों ने किया हमला”
बता दें, ईश्वर मंडल के प्रचार गाड़ी में लगें बैनर-पोस्टर फाड़ दिए गए है, साथ ही हमला के बाद जमकर लोगों ने हंगामा किया. NDA प्रत्याशी ईश्वर मंडल का कहना है कि, यह हमला बच्चों और नाबालिगों के द्वारा करवाया गया है.
वहीं, इस को लेकर ईश्वर ने स्थानीय में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही. और कहा कि, आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.
Read more- सिंदरी में हर्ल प्लांट के सुपरवाइजर पर दो दिन में दो बार हमला! अपहरण की कोशिश













