Kml Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम पार्टियों ने अपना दम खम दिखाना अभी से शुरू कर दिया है। जगह जगह पर पार्टियों के द्वारा रैली कि जा रह है। तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की टीम दो दिवसियों दौरे पर पटना पहुंचे है। जहां मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपनी टीम के साथ बैठक कर रहे है। इसके साथ ही बिते दिनों चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों के साथ बैठक की है। जहां तमाम पार्टियों ने चुनाव की तारिख को लेकर अपनी बाते रखी है। वहीं आज दोपहर 2 बजे पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। चर्चा तेज है कि आज ही बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
छठ के तुरंत बाद हो चुनाव
हालांकि बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि राज्य में छठ पर्व के तुरंत बाद विधानसभा का चुनाव कराया जाए। ऐसा इस लिए क्योंकि छठ पर्व के समय काफी संख्या में बिहार के निवासी वापस बिहार आते है। अगर ऐसा होता है तो चुनाव में ना केवल मतदाताओं कि संख्या में वृद्धी होगी। बल्कि बढ़-चढ़ कर मतदाता चुनाव के इस त्यौहार में भाग लेंगे। इसके साथ ही दलों ने यह सुझाव दिया है कि चुनाव कम से कम चरणों में संपन्न कराए जाए।
Read more: चिराग पासवान सीएम बनें तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी- पशुपति पारस
एक या दो चरणों में हो चुनाव
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिपीप जायसवाल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग से पार्टी ने एक या दो चरणों में चुनाव कराने का आग्रह किया है। जबकि जदयू ने एक चरण में और राजद ने दो चरणों में चुनाव की मांग की है।
Read more: जनसुराज ने तैयार की प्रत्याशियों की पहली सूची, इस दिन प्रशांत किशोर करेंगे जारी
बिहार में है कितने मतदाता
बिहार में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) का कार्य किया। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने बिहार के वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार बिहार में पंजीकृत मतदाता कुल 7, 42,00,000 है। वहीं पुरूष मतदाता लगभग 3,92,70,804 जबकि महिला मतदाता 3,49,82,838 है। दिव्यांग मतदाताः 7,20,709, थर्ड डेंजर मतदाताः 17254। वहीं ड्राफ्ट रोल से बाहर 65,64,075, फाइनल वोटर लिस्ट से बाहर 3,66,742 मतदाता है।












