Ranchi News: रांची के बुट्टी मोड़ स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की PCR वैन मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान न्यू नगर, बांधगाड़ी निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है। उनका एक बेटा भी है।












