झरिया । सिन्दरी अनुमंडल के सुदामडीह थाना क्षेत्र में प्लसर सवार अपराधियों ने दिन दहाडे पैसा से भरा बॆग लूटा। थाना में शिकायत । खोजबीन में जुटी पुलिस । घटना के सबंध में सुदामडीह रिभर साइड निवासी उत्तम सुपकार ने बताया कि वे अपने घर के महिला सदस्य के साथ डीगवाडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार रुपये अपने जरुरी काम के लिए निकासी किया । जिसके बाद वहां से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में सुदामडीह थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के पास मैदान के समीप पहुचे। तभी पीछे से काला रंग का पल्सर बाइक पर सवार दो युवको ने वहां पहुच गया। साथ ही पैसा से भरा बॆग जबरन छीन लिया । जिसमें बैंक का चेकबुक, पासबुक सहित जरुरी कागजात था।
बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया । लेकिन शोर मचाने पर बॆग लेकर भाग निकले। उक्त काला रंग का पल्सर बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक चलाने वाले युवक हेलमेट पहने हुआ था वहीं काला रंग का शर्ट पहने युवक पीछे खुला मुँह सवार था। घटना के बाद पीड़ित लोगों ने शोर मचाना शुरू किया । जिसके साथ आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक सवार अपराधी भागने में सफल रहे। पीड़ित ने घटना की सूचना सुदामडीह थाना प्रभारी को दी। जानकारों के अनुसार पीड़ित के पीछे बाइक सवार अपराधी बैंक से ही रॆकी कर रहे थे। मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया ।
वही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का चेहरा, बाइक नवंबर व पुरी घटना क्रम सीसीटीवी फुटेज में कॆद हो गया। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार बनाकर अपराधियों की टोह में जुट गयी है।







