Ghatsila By Election : घाटशिला उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जेएमएम प्रत्याशी और पूर्व मंत्री स्व रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन की जीत लगभग पक्की हो चुकी है। 18 राउंड के मतगणना के बाद सोमेश सोरेन भारी मतो के अंतर से आगे चल रहे हैं।
18 राउंड की मतगणना के बाद 34638 वोटों से आगे सोमेश
18 राउंड की मतगणना के बाद सोमेश सोरेन बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से 34638 वोटों के भारी भरकम अंतर से आगे चल रहें हैं। अब सिर्फ 2 राउंड के वोटों की गिनती बाकी है। जिसमें उलटफेर होने की बहुत कम आशंका है। 2 राउंड की मतगणना बाकी रहते ही सोमेश सोरेन की जीत लगभग पक्की दिख रही है।
इसके साथ ही जेएमएम कार्यालय और सोमेश सोरेन के आवास पर जश्न मनाना शुरु हो चुका है। 18 राउंड की गिनती के बाद सोमेश की मां ने लड्डू खिलाकर बेटे की जीत का शंखनाद कर दिया है। जीत की उम्मीदों के साथ ही कार्यकर्ता जश्न के माहौल में डूब चुके हैं।








