Bokaro Murder : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रहा रही जहां एक दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। सेक्टर-9 स्थित जोशी कॉलोनी में रहने वाले महावीर साव और उनकी पत्नी कौशल्या देवी अपने ही घर में मृत पाए गए। दोनों लंबे समय से इलाके में छोटी दुकान चलाते थे।
Read More-Ranchi Breaking : रेस्टोरेंट कुप्पुस्वामी के मालिक शंकर नारायण ने की आत्महत्या, कर्ज में थे डूबे
Bokaro Murder : दुकान बंद मिलने पर पड़ोसियों को हुआ शक
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जब लोग रोज़ की तरह नाश्ते के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे तो वह बंद मिली। कई बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर पड़ोसियों ने चिंता जताई। दरवाजा धकेलकर अंदर प्रवेश किया गया तो दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। आंगन खून से भरा था, महावीर साव का शव वहीं पड़ा था और पास ही उनकी पत्नी कौशल्या देवी का गला कटा मिला।
Read More-Ranchi ODI में रिकॉर्डों की झड़ी-रोहित सिक्सर किंग तो कोहली निकले शतको में सबसे आगे, देखें लिस्ट
सूचना पर हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के हर हिस्से की जांच कर जरूरी सबूत जुटाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read More-Dhanbad : भूतगढ़िया सुरेंद्र कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, इलाके में मची सनसनी
Bokaro Murder : परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दंपती की बहू अनीता देवी ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन वजह अब तक साफ नहीं है। पुलिस लूट, पुरानी रंजिश, पारिवारिक विवाद और कारोबारी कारणों सहित हर एंगल से जांच कर रही है। दो बेटे और एक बेटी वाले इस परिवार पर अचानक आए इस संकट से इलाके में डर का माहौल है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया है।







