Breaking News : बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के दौरान कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
1. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर 11 दिसंबर तक
2. नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से नेतरहाट विद्यालय समिति के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों और उनके उत्तराधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
3. देवघर में होटल बैद्यनाथ विहार का निर्माण
पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर 113.97 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पीपीपी मोड में 4 स्टार श्रेणी के होटल ‘होटल बैद्यनाथ विहार, देवघर’ के निर्माण, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन की अवधारणा को मंजूरी दी गई।
4. गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।
5. पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज, धनबाद में सेवा बहाली का मामला
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कर्मी प्रकाश को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सेवा से बर्खास्तगी रद्द करते हुए बहाली की स्वीकृति दी गई।
6.पॉलिटेक्निक शिक्षा परियोजना के शिक्षकों का नियमितीकरण
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के विश्व बैंक संपोषित पॉलिटेक्निक शिक्षा सूत्रीकरण परियोजना के तहत संविदा पर कार्यरत शिक्षकों की सेवाओं के नियमितीकरण को मंजूरी दी गई।
7. देसी मांगुर को झारखंड की ‘राजकीय मछली’ का दर्जा
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मत्स्य प्रभाग के प्रस्ताव पर देसी मांगुर को झारखंड राज्य की राजकीय मछली (State Fish) घोषित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
8. नए आपराधिक कानूनों के अनुरूप मॉडल रूल्स लागू करने पर निर्णय
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी एवं मोबाइल एप के माध्यम से जांच प्रक्रिया रिकॉर्ड करने के लिए मॉडल रूल्स लागू करने को मंजूरी दी गई।
9. झारखंड पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन
पुलिस रेडियो में वायरलेस सब इंस्पेक्टर (संपर्क) के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में संशोधन। अब पुरुषों के लिए 1600 मीटर दौड़ 6 मिनट में और महिलाओं के लिए 1600 मीटर दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। इसी प्रकार इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी पद के भर्ती नियमों में भी यही संशोधन लागू होगा।
10. सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी
गिरिडीह प्रमंडल में ग्रीडी–जमवा रोड (28.4 किमी) के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
सिमडेगा प्रमंडल अंतर्गत सिमडेगा–रिंगरी–केसैबुला–उड़ीसा बॉर्डर रोड (48.21 किमी) के राइडिंग क्वालिटी सुधार हेतु 29.76 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
11. झारखंड स्थापना दिवस 2025 के राजकीय कार्यक्रम हेतु स्वीकृति
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के प्रस्ताव पर सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित एजेंसी को कार्यक्रम आयोजन का कार्यादेश जारी करने की स्वीकृति दी गई। कार्यक्रम की प्रकृति को देखते हुए सामान्य दर से लगभग 50% अधिक लागत को भी अनुमोदन दिया गया।
12. भूमि बंदोबस्त का निर्णय
भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव पर लातेहार जिले के चंदवा अंचल अंतर्गत मौजा चकलाथाना की 147.05 एकड़ भूमि को चकला कोल परियोजना के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 30 वर्षों के लिए बंदोबस्त किए जाने को स्वीकृति मिली।
13. साइंस टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगा तमाम सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में
14. राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) से Urban Infrastructure Development Fund (UIDF) अन्तर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु ऋण आहरण के क्रम में RBI द्वारा उपलब्ध कराये गये राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला संशोधित अपरिवर्तनीय प्राधिकार पत्र प्रारूप पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई।
15. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वनरक्षी संवर्ग के स्वीकृत कुल 3883 पदों में से 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
16. भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा केन्द्रीय सेक्टर स्कीम CRIF अन्तर्गत उप योजना के तहत स्वीकृत सेतु बंधन परियोजना हेतु कुल राशि 37.27 करोड़ (सैंतीस करोड़ सताईस लाख) मात्र का प्रावधान झारखण्ड आकस्मिकता निधि से कराने की स्वीकृति दी गई।
17. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्- राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (ICAR, National Bureau of Fish Genetic Resource) लखनऊ, के अनुरोध के अनुपालन में अन्य राज्यों की भाँति देशी मांगुर (Clarias magur) को झारखण्ड राज्य हेतु राज्य की “राजकीय मछली (State Fish) “घोषित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई।
18. पथ प्रमंडल, सिमडेगा अन्तर्गत “सिमडेगा रेंगारी- केरसई- बोलवा-उड़ीसा बोर्डर पार्ट-1 (लम्बाई – ०.०० कि०मी० से 33.91 कि०मी०) एवं पार्ट-2 (लम्बाई- 0.00 कि0मी0 से 14.30 कि०मी०) (कुल लम्बाई 48.21 कि0मी0) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार (Improvement of Riding Quality) कार्य” हेतु रू० 29,76,22,300/- (उनतीस करोड़ छिहत्तर लाख बाईस हजार तीन सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।












