Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा, जिसमें 19 नवंबर को विधानसभा भंग होने की जानकारी दी गई। राज्यपाल ने NDA की प्रचंड जीत पर नीतीश कुमार को बधाई भी दी।
इससे पहले सोमवार को नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही नई सरकार के गठन का मार्ग औपचारिक रूप से साफ हो गया।
मंगलवार को JDU विधायक दल और BJP विधायक दल की अलग-अलग बैठकें होंगी। इसके बाद NDA की संयुक्त बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। नेता के चयन के बाद नीतीश कुमार नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।













