Breaking News : ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेली जा रही पहले वनडे में भारतीय टीम की करारी हार हुई है। बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब इस सीरीज का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
Read More-रांची में पुलिस ‘फेल’, जनता असुरक्षित! कांके हत्याकांड पर भड़के बाबूलाल
बारिश के कारण 26-26 ओवर का हुआ मैच
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण मैच को 26-26 ओवर का किया गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच जीतने के लिए 26 ओवर में 131 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Read More-पर्थ में ढह गई भारतीय बल्लेबाजी, कोहली जीरो पर आउट-ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रनों का टारगेट
136 रन ही बना सकी भारतीय टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। महज 13 रन पर ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही वनडे में जीरो पर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल 10 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए।
Read More-2 करोड़ 60 लाख दो, तभी टिकट मिलेगा!-RJD नेता पर गंभीर आरोप, फाड़ डाले कपड़े
केएल राहुल ने बनाए 38 रन
भारतीय टीम 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। इसी बीच बारिश के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट दिया गया है। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 38 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 31 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड मिचले ओवने औऱ मैथ्यू कुहेनमैन को 2-2 विकेट मिले।
Read More-प्यार में पागल प्रेमिका ने नाबालिग प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी, पहुंच गई थाने फिर हुआ…










