Breaking News : एडीलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को दूसरे वनडे में दो विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
Read More-मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी अपडेट, अब एक साथ मिलेगा दो महीने का पैसा! जाने कैसे
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए
टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जैंपा ने 4 विकेट झटके। भारतीय टीम को 17 रन पर ही पहला झटका लगा जब कप्तान शुभमन गिल मात्र 9 बन बनाकर ही आउट हो गए।
Read More-Breaking News: बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस, महागठबंधन का बड़ा ऐलान
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली आज फिर एक बार खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 61 रन और अक्षर पटेल ने 44 रनों के बीच अच्छी साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रनों की तेजतर्रात पारी खेली
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रनों की तेजतर्रात पारी खेली। इसके साथ ही कूपर कोन्नोल्ली ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मिचेल ओवेन ने 36 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिला वहीं हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए।
Read More-Breaking News : भारत ने दूसरे वनडे में बनाए 264 रन, रोहित शर्मा और श्रेयस की फिफ्टी













