Jharkhand News: रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो थाना से महज 500 मीटर दूर स्थित उत्तम ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की चैनल और शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने–चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनके पहचान का कोई सुराग न मिल सके।
घटना के दौरान रात्रि गश्ती कर रहे बहादुर को चोरों ने पकड़ लिया और उसके हाथ, पैर व मुंह बांधकर दुकान के पीछे फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने बहादुर को बंधन मुक्त किया, जिसके बाद चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश में जुटी है।






