Pakur : पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबारियों पर लगाम कसा है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ई-रिक्शा से घूम-घूमकर ब्राउन शुगर बेचा करता था। इस दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने ई-रिक्शा से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है।
ई-रिक्शा के जरिये ब्राउन शुगर की तस्करी करता था आरोपी
नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर में ई-रिक्शा के जरिये नशे की सप्लाई कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद दंडाधिकारी शंभू शरण दत्त के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इस दौरान एक ई-रिक्शा से तलाशी के दौरान पुलिस ने 13 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया।
भारी संख्या में जुटी लोगों की भीड़
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। अंबेडकर चौक के पास हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस आरोपी को थाने ले गई, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि शहर में नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई नशा बेचने वालों को जेल भेजा जा चुका है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों पर हड़कंप मचा हुआ है।







