Ranchi: अपर प्रशासक संजय कुमार के नेतृत्व में रांची नगर निगम (RMC) की टीम ने सोमवार को विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) और उसके आसपास के क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया। यह कार्रवाई शहर के जलाशयों की स्वच्छता, सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में मौजूद अवैध संरचनाओं, दुकानों और भवनों की सघन जांच की जाए तथा अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए।
Read More: Ranchi का दिल खतरे में! 36 एकड़ जमीन गायब, बड़ा तालाब अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा
अपर प्रशासक ने सभी भवनों व प्रतिष्ठानों के भवन नक्शे, होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस की जांच सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही बड़ा तालाब के चारों ओर फैली लगभग 53 एकड़ भूमि की मापी कराकर वहां मौजूद अनधिकृत निर्माण व अतिक्रमण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।
Ranchi बड़ा तालाब संकट में! 53 एकड़ में से 36 एकड़ जमीन गायब, Drone सर्वे से खुलेगा अतिक्रमण का राज || Live KhabarMantra #badatalab #ranchilake #ranchi #ranchinews #jharkhand #atikraman pic.twitter.com/NBTtwJbuKa
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) December 22, 2025
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सर्वे के बाद विस्तृत प्रतिवेदन निगम को सौंपा जाए, जिसके आधार पर नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।













