Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार पर मनरेगा को कमजोर कर ग्रामीण जनता से रोजगार की गारंटी छीनने का आरोप लगाया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन के रोजगार की जो गारंटी थी, उसे नए विधेयक के जरिए समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले यह तय करने का अधिकार मजदूरों के पास था कि किस गांव में काम होगा, लेकिन अब यह फैसला केंद्र सरकार करेगी। इससे मजदूरों की बारगेनिंग पावर खत्म हो जाएगी। मनरेगा में जहां पहले 90 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार देती थी, वहीं अब इसे घटाकर केवल 60 प्रतिशत कर दिया गया है और वह भी चुनिंदा क्षेत्रों तक सीमित रहेगा। इसका सीधा असर गरीब राज्यों पर पड़ेगा और वहां रोजगार के अवसर स्वतः समाप्त हो जाएंगे।
के. राजू ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा रही है। कोविड काल में इस योजना ने लाखों लोगों को रोजगार देकर जीवन रक्षक की भूमिका निभाई थी। इस योजना को खत्म कर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के नाम को हटाकर सरकार उनके सिद्धांतों को भी समाप्त करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी 21 दिसंबर से जिला स्तर पर इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य की जीत: केशव महतो कमलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायालय से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को न्याय मिला है। यह सत्य की विजय और असत्य की पराजय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को झूठे आरोपों में फंसाने के विरोध में भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया।
उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस पर पंचायत बूथ और प्रखंड स्तर पर कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा। झारखंड में संगठन सृजन अभियान अंतिम चरण में है। हर ग्राम पंचायत में 12 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी और हर माह प्रखंड व पंचायत स्तर पर बैठकें होंगी।
उन्होंने बताया कि बीएलए की नियुक्ति के बाद उनके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रखंड स्तर की बैठकों में जनता की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। 1100 म्युनिसिपल वार्ड कमेटियों का गठन भी अंतिम चरण में है। 17 जनवरी के बाद सभी प्रखंडों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कई नेता रहे मौजूद
संवाददाता सम्मेलन में सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद, भूपेंद्र मारावी, सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति और रमा खलको सहित कई नेता उपस्थित थे।












