Ranchi: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज रांची के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मंगलवार को मोनसून फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं कार्यशाला 2025 का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में फोटोग्राफी के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर के नए अवसरों से जोड़ना रहा।
प्रतियोगिता के विजेता
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार रहे :
- प्रथम स्थान : सोनाली बारला (विभाग – बीएनआई)
- द्वितीय स्थान : नैना सिंह (विभाग – बीजेएमसी)
- तृतीय स्थान : अमन राज (विभाग – भूगोल)
कार्यशाला का आयोजन
प्रतियोगिता के साथ ही फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसे कैनन इंडिया के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कैमरा तकनीक, लाइटिंग और विजुअल स्टोरीटेलिंग जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की झलकियां
- कार्यक्रम की शुरुआत विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार किरो के स्वागत भाषण से हुई।
- महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजुर एसजे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा – “समय बदलता है, तकनीक बदलती है, लेकिन तस्वीरें हमारी यादों को हमेशा जीवित रखती हैं।”
- इस अवसर पर डॉ. फादर अजय तिर्की एसजे, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. शिव कुमार, कैनन इंडिया के सदस्य अभय भारती, अजय कुमार सिंह, सभाजीत बराल सहित कॉलेज के अनेक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।












