चाकुलिया/झाड़ग्राम: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर शुक्रवार सुबह एक दुखद हादसा सामने आया, जब तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत हो गई। यह घटना झाड़ग्राम और गिधनी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बसुला स्टेशन के पास हुई।
जनशताब्दी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब खड़गपुर की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर अचानक पहुंचे हाथियों से टकरा गई। इस टक्कर में तीन हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष झुंड जंगल की ओर भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह के समय करीब सात हाथियों का एक दल रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में तीन हाथी आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और ट्रैक पर आवाजाही बाधित हो गई।
read more- चाकुलिया रेल हादसा: झाड़ग्राम के पास ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की दर्दनाक मौत
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही झाड़ग्राम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाकर रेल संचालन को बहाल कराया। अधिकारियों के मुताबिक, यह क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक रास्ते में आता है।







