Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज स्मार्ट सिटी, धुर्वा में स्थित निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि साल 2018 में इस परियोजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें लगभग 5000 लोगों की बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन कुछ समय बाद यह परियोजना बीच में ही बंद कर दी गई।
read more- Breaking News: रिम्स-2 विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस निर्माणाधीन ढांचे को राज्य हित में उपयोगी बनाने के लिए एक समग्र और व्यावहारिक कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि यह भविष्य में झारखंड की विकास परियोजनाओं में योगदान दे सके।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ सूरज कुमार, स्मार्ट सिटी जीएम राकेश नंदकुलियार, अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें.
read more- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” पुस्तक का लोकार्पण













