रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को उनके आवासीय कार्यालय में केंद्रीय समिति महावीर मंडल, रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 06 अप्रैल को आयोजित रामनवमी महोत्सव की शोभायात्रा में सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण दिया।
Powered by myUpchar
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भगवान हनुमान की मूर्ति और गदा भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी को रामनवमी महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Powered by myUpchar
बैठक में डीआईजी-सह-एसएसपी रांची चंदन सिन्हा, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, केंद्रीय समिति महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल कुमार सिन्हा (चंकी), सुभाष कुमार साहू, संतोष गुप्ता, प्रमोद शाश्वत, दीपक ओझा, आलोक दुबे, बिंदुल वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राजू यादव, राकेश सिंह, शंकर दुबे, गोपाल पारीक, कमलेश यादव, सागर कुमार, संजय पोद्दार एवं अन्य उपस्थित थे।