Jharkhand News: आज यानी 6 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन की अवहेलना से जुड़े मामले में रांची स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा,ये आदेश झारखंड हाइकोर्ट ने दिया था।
2 बजे पेश होने का मिला आदेश
जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की पीठ ने इस मामले में साफ कहा कि मुख्यमंत्री को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होना अनिवार्य है।अदालत ने स्पष्ट किया कि पहले दिए गए आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 6 दिसंबर यानी शनिवार को हर हाल में एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता और प्रक्रियागत पालन पर जोर देते हुए कहा कि समन की अवहेलना की स्थिति में अदालतों की कार्यवाही प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
Read More: Jharkhand News: झारखंड की मिट्टी में बसती है आदिवासी अस्मिता की शक्ति-सीएम हेमंत सोरेन
ईडी समन अवहेलना का है मामला
बता दें ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन की अवहेलना मामले में सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल की गई थी। सीजेएम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन को उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वह कई तिथियों पर उपस्थित नहीं हुए थे।










