Ghatsila : घाटशिला उपचुनाव को लेकर तमाम पार्टियां कैंप कर रही है। जेएमएम से लेकर बीजेपी तक और कांग्रेस से लेकर आजसू तक सभी पार्टियों के बड़े नेता अपने प्रत्याशी को जिताने की जद्दोजहत में जुट गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने भी आज घाटशिला में कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम गुरुजी को लेकर भावुक हो गए।
सीएम ने गुरुजी को याद करते हुए लिखा है कि ऐसा लगता है कि गुरुजी का नाता रामदास सोरेन के साथ बहुत गहरा रहा है। वह दोनों इस धरती में भी साथ चले थे और अब उस दुनिया में भी साथ हैं।
इस विश्वास को और मजबूती प्रदान करे-सीएम
आगे उन्होंने कहा कि घाटशिला में 5 साल का कार्यकाल स्व रामदास दा का था, लेकिन 1 साल के अंदर उनके निधन के बाद इस चुनाव में हम लोग आकर खड़े हो गए हैं। रामदास जी को आपने पिछले चुनाव में रिकॉर्ड वोट के साथ जीताकर मंत्री बनाया था। जरूर रामदास सोरेन ने ऐसा काम किया होगा कि आपने उन्हें लगातार, बार-बार अपना अगुआ यहां से बनाया था।
Read More-कौन है झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा, लेडी सिंघम से मशहूर आईपीएस अफसर
सीएम ने कहा कि आज फिर से हम उन्हीं की बात को दोहराने आए हैं कि आपका यह विश्वास टूटेगा नहीं बल्कि इस विश्वास को और मजबूती प्रदान करने के लिए आपके पास निवेदन करने आए हैं। इस बार जल, जंगल, जमीन की पार्टी को जिताना है।












