Jharkhand News: दिल्ली से Jharkhand लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार से बैठकों का दौर शुरू होगा। 28 नवंबर को दिल्ली गए मुख्यमंत्री की वापसी के साथ ही सत्तापक्ष ने आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पांच दिसंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सत्र के लिए सत्ता और विपक्ष, दोनों ही रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
सर्वदलीय बैठक 4 दिसंबर को
विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा स्थित उनके कक्ष में होगी, जहां स्पीकर सभी दलों से सदन के सुचारु संचालन में सहयोग की अपील करेंगे। वे चाहेंगे कि जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस हो और अनावश्यक हंगामे से बचा जाए। इससे पहले स्पीकर ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
Read more- Indigo का ऑपरेशन क्रैश! 200+ फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों की रात एयरपोर्ट पर कटी
सत्र 5 से 11 दिसंबर तक, 8 दिसंबर को दूसरी अनुपूरक मांगें
राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्यदिवस होंगे। चार दिनों तक प्रश्नकाल चलेगा। वहीं, 8 दिसंबर को हेमंत सरकार चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी अनुपूरक बजट मांगें पेश करेगी, जो सत्र का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है।
गठबंधन की बड़ी रणनीतिक बैठक
सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, 4 दिसंबर की शाम 4:30 बजे एनेक्सी भवन (एटीआई सभागार) में सत्तारूढ़ गठबंधन की महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू सहित गठबंधन के सभी विधायक और मंत्री इसमें शामिल होंगे।
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा गठबंधन में तालमेल मजबूत करना, बेहतर फ्लोर मैनेजमेंट सुनिश्चित करना और पूरे सत्र में एकजुटता दिखाना रहेगा। सीएम विधायकों को विपक्ष के सवालों का व्यवस्थित और आक्रामक जवाब देने की रणनीति भी बताएंगे। दूसरी अनुपूरक बजट और विधेयकों को बिना व्यवधान पारित कराना सरकार की प्राथमिकता है।
कांग्रेस की अलग रणनीति बैठक
गठबंधन की संयुक्त बैठक से पहले कांग्रेस ने अपने स्तर पर तैयारी के लिए 4 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है। प्रदेश प्रभारी के. राजू, विधायक दल नेता डॉ. प्रदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत सभी कांग्रेस विधायक एवं मंत्री इसमें शामिल होंगे।
Read more- झारखंड में कड़ाके की ठंड: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में तेज गिरावट
इस बैठक में विभागीय तैयारियों की समीक्षा, विपक्षी सवालों पर ठोस जवाब तैयार करना और गठबंधन के भीतर अपनी राजनीतिक भूमिका स्पष्ट करना प्रमुख एजेंडा होगा। कांग्रेस चाहती है कि सदन में उसकी सक्रियता और मुखरता से गठबंधन में उसकी स्थिति मजबूत बनी रहे।






