धनबाद: भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी 11 जून को सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। इसको लेकर रविवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने की।
सैनिकों के साथ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित होगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में भारतीय सेना के पराक्रम और साहस की गाथाओं को साझा कर आम जनमानस को प्रेरित किया जाएगा।
read more: ऑपरेशन सिंदूर के हीरो BSF जवान राजेश कुमार का गोमो स्टेशन पर भव्य स्वागत
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जय हिंद सभा के पर्यवेक्षक अजय कुमार दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि धनबाद लोकसभा और विधानसभा 2024 के सभी कांग्रेस उम्मीदवारों और प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन महतो, प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट मनोज यादव, जिला कोषाध्यक्ष रमेश जिंदल, इरफान खान चौधरी, शैलेश सिंह, संतोष राय, मनोज सिंह, दिलीप मिश्रा, दिनेश यादव, अनु पासवान, जयप्रकाश चौहान, मधुसूदन मोदक सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।जिला कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की है।







