Ranchi: झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े सुधारों की घोषणा करते हुए साफ कहा है कि अब यह विभाग किसी का चारागाह नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “जो काम करेगा, वही टिकेगा। कामचोर और भ्रष्ट अधिकारी बाहर होंगे।”
AI के जमाने में नहीं चलेंगे पुराने रेडियो: डॉ. अंसारी
भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोलते हुए डॉ. अंसारी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में 18 सालों तक स्वास्थ्य विभाग को लूटा गया, लेकिन अब लूट का खनन बंद हो गया है और सिस्टम का इलाज शुरू होगा। उन्होंने चेताया कि जो अधिकारी काम में अड़ंगे डालते हैं, वे सतर्क हो जाएं — वरना पर्दा उठेगा और किरदार सामने आएंगे। साथ ही डॉ. अंसारी ने नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ नेता हर जगह करप्शन ही सूंघते हैं। ऐसे लोग जनता के काम पर भी ध्यान दें।” बाबूलाल मरांडी और सरयू राय जैसे वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह AI का युग है, पुराने रेडियो वाले विचार अब नहीं चलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने तंज करते हुए कहा कि “हेमंत सरकार हाथी है — और हाथी बाज़ार से निकलता है तो भौंकने वालों की परवाह नहीं करता।” झारखंड अब बदलेगा, और बदलाव से जो डरता है, वो खुद किनारे हो जाएगा।
मंत्री बनने नहीं सिस्टम सुधारने आया हूं : डॉ. अंसारी
आपकों बता दें कि बीते दिन डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा की थी। इसी दौरान कई गंभीर अनियमितताएं पाईं, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए रिम्स पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल उनके पद से हटा दिया था। इस सख्त फैसले के बाद से झारखंड की राजनीति में मंत्री इरफान अंसारी की खुब तारिफ हो रही है। डॉ. राजकुमार को उनके पद से हटाने के बाद मंत्री ने साफ कहा — “मैं मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं।”उन्होंने चेतावनी दी कि अब कोई भी अधिकारी अगर विभाग को अंधेरे में रखेगा या जिम्मेदारी से भागेगा, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।






