Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने विभिन्न पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सीयूजे समर्थ एडमिशन पोर्टल (CUJ Samarth Admission Portal) के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी। आवेदन से संबंधित लिंक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है: https://www.cuj.ac.in/PHD-2025.php
अध्यक्ष, एडमिशन सेल, प्रो. जी. पी. सिंह ने बताया कि प्रवेश से संबंधित योग्यता मानदंड, उपलब्ध विषय/विशेषज्ञता, सीट मैट्रिक्स एवं अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पीएच.डी. प्रवेश सूचना पुस्तिका (2025-26) में देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम सूचना एवं आधिकारिक अधिसूचनाओं के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।
आगे जानकारी देते हुए, पीएचडी एडमिशन के संयोजक, डॉ बी. सी. मल्लिक ने बताया कि कुल 196 सीट घोषित की गई हैं, विषयवार जानकारी सीयूजे के वेबसाइट पर देखी जा सकती है। हर श्रेणी के अनुसार नामांकन शुल्क लगेगा। अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक विषय में नामांकन करने का इच्छुक है तो उसे विषयवार अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा।
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (पुरुष) = ₹2000/-। प्रति अतिरिक्त विषय = ₹800/-
एससी / एसटी (पुरुष) = ₹1500/-। प्रति अतिरिक्त विषय = ₹700/-
दिव्यांगजन (PwD) एवं सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी = ₹1000/-। प्रति अतिरिक्त विषय = ₹600/-
योग्यता मानदंड:
यूजीसी/सीएसआईआर-नेट (NET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी, यूजीसी की दिनांक 27 मार्च 2024 की अधिसूचना के अनुसार निम्न श्रेणियों में:
श्रेणी-1: पीएच.डी. में प्रवेश (जेआरएफ सहित) एवं सहायक प्राध्यापक नियुक्ति हेतु पात्र
श्रेणी-2: पीएच.डी. में प्रवेश (जेआरएफ के बिना) एवं सहायक प्राध्यापक नियुक्ति हेतु पात्र
श्रेणी-3: केवल पीएच.डी. में प्रवेश हेतु पात्र
नोट: केवल जून 2024, दिसंबर 2024 एवं जून 2025 चक्र के यूजीसी/सीएसआईआर-नेट स्कोर ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 (जुलाई सत्र) के लिए मान्य होंगे। इससे पूर्व के चक्रों के स्कोर मान्य नहीं होंगे।
GATE परीक्षा (संबंधित या सहायक विषय में) उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनका प्रमाण पत्र 01 जनवरी 2023 या उसके बाद जारी हुआ हो (इंजीनियरिंग एवं जियोइन्फॉर्मेटिक्स विषयों हेतु)।
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, इंजीनियरिंग, जियोइन्फॉर्मेटिक्स, तिब्बती भाषा एवं संस्कृति विषयों में पीएच.डी. प्रवेश हेतु आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण सूचना: ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।













