Jharkhand News: कोडरमा में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अधिकारियों को त्योहार के दौरान सतर्क और अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया।
“श्रद्धालुओं और आमजनों को किसी प्रकार…”- DC
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं और आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर तत्परता पूर्वक जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी और थाना प्रभारी को दी जाए ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों का नियमित निरीक्षण किया जाए और महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पंडालों के आसपास यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए, पार्किंग की व्यवस्था रहे और सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिनकी निगरानी अधिकारी नियमित रूप से करें। फायर सेफ्टी की व्यवस्था भी अनिवार्य तौर पर की जाए।
Read more- दिल्ली भाजपा को मिलेगा नया मुख्यालय, प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी।
उपायुक्त ने दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पंडालों में पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित करने और अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने और अपने दायित्व निष्ठा से निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग गाड़ियाँ निरंतर भ्रमण करें और सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और दंडाधिकारी मौजूद रहे।
Read more- भारत बना एशिया कप चैंपियन, पर ट्रॉफी क्यों ठुकराई? PM बोलें- “मैदान में भी…”












