Dhanbad News: धनबाद में वासेपुर मटकुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र के सुखे टंकी में 22सितंबर को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सोनु यादव वासेपुर मटकुरिया थाना बैंकमोड़ के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अज्ञात अपराधी ने सोनु यादव को पेट में चाकू मारकर और गला रेतकर हत्या की और शव को छुपाने के लिए टंकी में डाल दिया। समाहरणालय स्थिति सिटी एसपी कार्यालय में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
Read more- झारखंड में मॉनसून सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
मृतक के भाई राज कुमार यादव की शिकायत के आधार पर बैंकमोड़ थाना में कांड संख्या-244/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।
“शव को सुखे टंकी में फेंक दिया”
एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ गहन पूछताछ के आधार पर मृतक का दोस्त तुलसी विश्वकर्मा उर्फ फेकन (28 वर्ष, पुत्र विजय विश्वकर्मा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तुलसी ने हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार की और बताया कि हत्या के दौरान उसने चाकू का इस्तेमाल किया और शव को सुखे टंकी में फेंक दिया।
Read more- Breaking News: JJMP के तीन उग्रवादी ढेर, गुमला पुलिस को मिली सफलता
तुलसी और सोनु के बीच एक सप्ताह पहले हुआ था झगड़ा
गिरफ्तार अभियुक्त तुलसी विश्वकर्मा ने अपने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा और चप्पल बरामद कराने में मदद की। जांच में यह भी सामने आया कि तुलसी और सोनु यादव के बीच एक सप्ताह पहले झगड़ा हुआ था, जिसमें मृतक ने तुलसी को दोस्तों के सामने अपमानित किया था। इसी मनमुटाव और नाराजगी में तुलसी ने हत्या की योजना बनाकर अमलीजामा पहनाया।
छापामारी टीम: पुलिस उपाधीक्षक (वि.व्य.)नौशाद आलम, पु.नि., सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, पु.अ.निअभय कुमार, तारिक वसाम,स.अ.नि गुड्डु कुमार थे।












