Dhanbad: जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के परिजनों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा से मुलाकात की।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने 16 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर घटित घटना की विस्तृत जानकारी एडीएम को दी। उन्होंने बताया कि घटना के अगले दिन यानी 17 अप्रैल को सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, बावजूद इसके अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एडीएम पीयूष सिन्हा ने तुरंत धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर से फोन पर बात कर मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार प्रियेश सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण राय, उपाध्यक्ष शरद पांडेय व सुरेंद्र यादव, सचिव संजय चौरसिया, राम मूर्ति पाठक और मोहम्मद शाहिद भी उपस्थित रहे।







