Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोर्रागढ़ ओपी के भूतगढ़िया स्थित पुराने कलाली के पास सोमवार सुबह झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव की पहचान बोकारो के चीरा चास निवासी 50 वर्षीय पंकज महतो के रूप में हुई है, जो मिस्त्री का काम करता था। पूरा मामला धनबाद और बोकारो दोनों जगहों से जुड़ता हुआ सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पंकज महतो शांति नगर, वार्ड 7 में हर्ष कर्मकार के मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। रविवार शाम वह अचानक लापता हो गया। जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे खोजते हुए उस मकान पर पहुंचे जहां वह काम कर रहा था। परिजनों ने जब मकान मालिक से पूछताछ की तो उसके जवाबों में विरोधाभास मिला, जिससे शक और गहरा गया।
Dhanbad : मकान मालिक ने ही दिया था घटना को अंजाम
परिजनों ने मकान की तलाशी ली तो फर्श पर खून के धब्बे दिखे। इसके बाद उन्होंने आरोपी के कार की डिक्की खोली, जहां खून के निशान मौजूद थे। पुलिस के सामने ही परिजनों व स्थानीय लोगों ने हर्ष कर्मकार की पिटाई कर दी और उसकी कार में तोड़फोड़ भी की। पूछताछ में सामने आया कि हत्या बोकारो में ही की गई और शव को कार से ले जाकर धनबाद के भूतगढ़िया में फेंक दिया गया।
सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ी में पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चीरा चास थाना प्रभारी पुष्पा राज ने बताया कि आरोपी हर्ष कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या कैसे हुई, इसकी जांच जारी है।
इस घटना ने बोकारो और धनबाद—दोनों जगहों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस दोनों जिलों के आपसी समन्वय से पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।











