Dhanbad: आप सभी ने मुन्ना भाई MBBS तो देखा ही होगा। जिसमें संजय दत्त एडमिशन के लिए किस प्रकार नकल करता है। ठिक उसी तरह का मामला झारखंड के धनबाद जिले से सामने आया है। जहां संयुक्त स्नातक स्तरीय ( एसएससी सीजीएल) टियर -1 परीक्षा 2025 में हैरान करने वाला नकल कांड उजागर हुआ है। शुक्रवार को अंतिम पाली में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के इन्फिनिट डिजिटल जोन, गोल्डन कैंप, कुरमिडीह परीक्षा केंदर पर यह हाई-टेक फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है।
Read more: धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद डीसी और एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्र का किया निरीक्षण
हवालात में परीक्षार्थी
ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी महादेव गोराई की नजरें अचानक जब परीक्षा हॉल में बैठे आई. के गुजराल पर पड़ी। तो उन्होंने देका की अभ्यर्थी चुपचाप बैठा था- हाथ में कवेल माउस थामे था और स्कीन पर सवालों के जवाब अपने आप टिक होते जा रहे थे। यह देखर सभी दंग रह गए। इस मामले में जब उससे पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा आयोजित कराने वाले कंपनी एड्युक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्रा.लि.के सर्वर कर्मियों समेत कई लोगों पर शक गहराया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 230-25 दर्ज कर लिया। जिसके बाद आरोपी अभ्यर्थी की तलाशी ली गई तो पुलिस ने उसके पास से वनप्लस का मोबाइल बरामद किया। तकनीकी जांच में यह खुलासा हुआ है कि परीक्षार्थी को सवालों के सही उत्तर व्हाट्सएप के जरिए उसके सहयोगियों से रियल टाइम में भेजे जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने परीक्षार्थी को हवालात में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more: Breaking: सड़क हादसे के बाद सदर अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर हमले से स्टाफ हड़ताल पर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस गिरोह की जड़ों तक पहुंचने के लिए तकनीकी और मानवीय साक्ष्य खंगाल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक बड़े नेटवर्क शामिल है। जो देशभर में परीक्षा माफियाओं के जरिए पेपर सॉल्विंग रैकेट चला रहा है। धनबाद से सामने आया यह मामला सिर्फ एक छात्र की नकल नहीं, बल्कि परीक्षा व्यवस्था की जड़ों पर भी बड़े सवाल करता है कि आखिर यह ऐसे किया जा रहा है और इसके साजिश करता कौन है।












