Bollywood news: बहुचर्चित फिल्म सितारे ज़मीन पर की टीम ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसे देखने के बाद राष्ट्रपति ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे “प्रेरणादायक और समाज के लिए प्रासंगिक” बताया.
इस कार्यक्रम में अभिनेता और निर्माता आमिर खान अपनी साथी गौरी स्प्रैट के साथ मौजूद रहे. फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों और तकनीकी टीम ने भी इस खास अवसर पर शिरकत की. आमिर खान फिल्म में एक ऐसे बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो न्यूरोडाइवर्जेंट खिलाड़ियों की एक विशेष टीम को प्रशिक्षण देते हैं.
फिल्म के बाद द्रौपदी मुर्मू को दी गई भेंट
स्क्रीनिंग के उपरांत राष्ट्रपति मुर्मू को एक विशेष स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया, जिसे गौरी स्प्रैट ने सौंपा. इस भावुक क्षण को राष्ट्रपति भवन में मौजूद सभी अतिथियों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा.
सितारे ज़मीन पर शिक्षा, समावेशन और आत्मविश्वास जैसे विषयों को छूती है, और यह फिल्म विशेष ज़रूरतों वाले युवाओं की संघर्ष और सफलता की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का साहसिक प्रयास करती है.यह फिल्म देशभर में 28 जून से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.












