Odisha news: ओडिशा के बालेश्वर जिले के प्रतिष्ठित फकीर मोहन कॉलेज में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जब बीएड सेकंड ईयर की एक छात्रा ने कॉलेज परिसर में खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली थी. इस घटना के बाद से छात्रा AIIMS में जिंदगी की जंग लड़ रही थी, पर छात्रा 95 प्रतिशत जल चुकी थी और सोमवार को रात में उसने अपनी आखिरी सांस ली.
इतना बड़ा कदम उठाने से पहले छात्र ने 12 जुलाई को HOD के खिलाफ़ मानसिक और शारीरिक प्रतारणा की शिकायत प्रिंसिपल से की थी मगर प्रिंसिपल ने उसे शिकायत वापिस लेने को कहा, और उसपे कोई कारवाई नहीं हुई जिसके बाद 20 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज में खुदके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली.
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी छात्रा से की थी मुलाकात
इस मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा की छात्रा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी. छात्रा के मृत्यु से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी छात्रा से 14 जुलाई को अस्पताल के बर्न डिपार्टमेंट में जाकर पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें बढ़िया से बढ़िया इलाज देने का भरोसा दिया था.
read more: गोल्डन टेम्पल को RDX से उड़ाने की दी गई धमकी, टेम्पल के बाहर बढाई गई सुरक्षा, जाँच शुरू
राज्य की उप मुख्यमंत्री छात्रा के मृत्यु के बाद अस्पताल पहुंची और उन्होंने ने ही जानकारी दी की पीड़िता की सोमवार को देर रात को मौत हो गई. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने कारवाई करते हुए HOD को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था और प्रिंसिपल को ससपेंड कर दिया गया था. हालाँकि घटना के बाद से राज्य भर में प्रदर्शन हो रहा था जिसके बाद प्रिंसिपल को भी 14 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी बनाई है , साथ ही डिस्ट्रीक्ट पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी इस मामले से जुड़ी हुई है और घटना की जांच में लगी है.












