Giridih : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला। गादी गांव के पास जंगली हाथियों के झुंड ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों की पहचान शांति देवी और बोधी पंडित के रूप में हुई है, जबकि घायल सुदामा देवी का इलाज गिरिडीह के अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
खलिहान की ओर जाने के दौरान हाथियों ने किया हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार, शांति देवी और बोधी पंडित अपने खलिहान की ओर गए थे तभी रास्ता पार कर रहे हाथियों ने उन्हें रौंद दिया। वहीं सुदामा देवी को एक हाथी ने पटक दिया। घटना के बाद गादी गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से मुआवजे और घायल के बेहतर इलाज की मांग कर रहे हैं।
उप प्रमुख शेखर सुमन मौके पर पहुंचे और प्रशासन से हाथियों को सुरक्षित तरीके से क्षेत्र से हटाने की मांग की। दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।












