National : गुजरात के गोधरा में देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया। शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कारोबारी, दोशी परिवार के घर में अचानक धुआं भर जाने से परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।
Read More-रांची वनडे को लेकर आज से टिकटों की बिक्री शुरु, JSCA ने जारी की टिकट दरें और प्लान
घटना के अगले ही दिन बड़े बेटे की सगाई होने वाली थी इससे पहले ही हादसा हो गया। घर की तैयारी देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि सुबह खुशियों की जगह ऐसा सन्नाटा पसरेगा। मृतकों में कमलभाई दोशी, उनकी पत्नी देवलबेन, और दोनों बेटे देव व राज शामिल हैं। सगाई के दिन ही चार अर्थियां उठने की खबर ने पूरे शहर को गहरे शोक में डाल दिया।
बड़े बेटे की आज सगाई होनी थी
परिवार के बड़े बेटे देव की आज सगाई होनी थी और सबने रातभर तैयारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे रात में अचानक जलने लगा अंदाजा जताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
Read More-अवैध रिश्ते में पति की हत्या की साजिश! तीन सुपारी किलर हथियार के साथ गिरफ्तार
घर पूरी तरह कांच से घिरा हुआ था, जिससे धुआं बाहर नहीं निकल पाया और पूरा परिवार नींद में ही जहरीले धुएं की चपेट में आ गया। सुबह पड़ोसियों ने धुआं देखा तो फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।











