Jharkhand: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत आने वाले बिसरा, बागडीही, सागरा, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला, गढपोस, भालुलता, बामड़ा, सोनाखान, पौसेइता, राजखरसावां समेत कई छोटे स्टेशनों पर अब एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें फिर से रुकेंगी।
कोरोना काल (2020) में इन स्टेशनों से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। करीब पांच साल बाद 1 सितंबर 2025 से इन स्टेशनों पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज फिर से शुरू किया जा रहा है।
रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व क्षेत्र के कुल 92 छोटे स्टेशनों पर ठहराव बहाल किया गया है, जिससे अब यात्रियों को गंतव्य तक जल्दी पहुंचने में परेशानी नहीं होगी और उन्हें बड़े स्टेशनों तक जाने की मजबूरी भी नहीं रहेगी।
किन ट्रेनों का कहाँ होगा ठहराव?
(प्रमुख ट्रेनें और स्टेशन)
- 18006/18005 जगदलपुर-हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस – राजखरसावां, बिसरा
- 22858/22857 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – खानुडीह
- 18616/18615 हटिया-हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस – कांड्रा
- 18478/18477 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस – बिसरा, बस्ता
- 18190/18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस – बिसरा
- 18118/18117 गुनुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस – बागडीही
- 18114/18113 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस – सागरा, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला, गारपोस, बिसरा, भालुलता, बामड़ा, बागडीही
- 18110/18109 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस – सोनाखान, पौसेइता, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला, धुतरा, बिसरा
- 18012/18011 चक्रधरपुर-हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस – उलुबेरिया, गरबेटा, बौरिया, बागनान, पंसकुरा
- 13288/13287 आरा-दुर्ग-आरा एक्सप्रेस – कांड्रा, बर्नपुर
- 12949/12950 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस – बिष्णुपुर (07 सितंबर से)
- 12872/12871 टिटलागढ़-हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस – बागडीही
- 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस – सरडीहा
- 12444/12443 आनंद विहार-हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – खनुडीह (03-04 सितंबर से)
यात्रियों को बड़ी राहत
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि कोरोना काल में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद होने से उन्हें लंबी दूरी की यात्रा के लिए बड़े स्टेशनों तक जाना पड़ता था। अब ठहराव बहाल होने से न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि यात्रा भी सुगम होगी।












