Crime News: झारखंड के बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम से लापता नाबालिग हिंदू लड़की को बचा लिया है। लड़की को विवाह और धर्मांतरण की नीयत से पश्चिम बंगाल ले जा रहा युवक साहेल अली मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
फर्जी दस्तावेज, बुर्का और बदली हुई पहचान
RPF अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी साहेल अली (निवासी – उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) ने लड़की की पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसका नाम बदलकर रेशमा खातून किया गया था।
साथ ही उसे बुर्का पहनाकर ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से बंगाल ले जाया जा रहा था।
लड़की ने खुद बताई पूरी सच्चाई
लड़की मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ गुरुग्राम के नाटोपुर, सेक्टर-24 में रहती है। वह सातवीं कक्षा की छात्रा है। परिजनों ने 9 अक्टूबर को लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम थाने में दर्ज कराई थी।
कैसे खुला राज: प्लेटफॉर्म पर बहस से हुआ शक
शुक्रवार रात, जब ब्रह्मपुत्र मेल बरहड़वा स्टेशन पर रुकी, तो लड़की को युवक की मंशा पर शक हुआ और वह ट्रेन से उतर गई।
पीछे-पीछे उतरे आरोपी से लड़की की प्लेटफॉर्म पर बहस शुरू हो गई, जिसे देख RPF को शक हुआ। पूछताछ में किशोरी ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी।
परिजनों को सौंपी गई लड़की, आरोपी जेल में
सूचना मिलते ही लड़की के माता-पिता साहिबगंज पहुंचे, और रविवार शाम को उसे सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी साहेल अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।







