Bollywood: दिवाली की रात बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल छा गया, दिवाली के मौके पर 84 साल के बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी ने अंतिम सांस ली। असरानी के निधन से बी-टाउन ही नहीं बल्कि राजनीति से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड तक में शोक की लहर है।
अंतिम संस्कार की रस्में
एक्टर के भतीजे अशोक ने उनके निधन की पुष्टि की है. असरानी के निधन पर ट्वीट किया है, ‘अभिनेता-निर्देशक गोवर्धन असरानी, जो ‘असरानी’ के नाम से मशहूर थे, आज उनका मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार की रस्में सांताक्रूज श्मशान घाट पर संपन्न हुई।
Read More: गोड्डा में दर्दनाक हादसा! पानी की टंकी गिरने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम
पत्नी मंजू असरानी को छोड़ गए अकेला
मालूम हो कि असरानी की कोई औलाद नहीं है. उनके पीछे वह पत्नी मंजू असरानी को अकेला छोड़ गए।











