Jharkhand: उत्पाद पुलिस ने होटल संचालक और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उन्हें अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस कार्य में व्यवधान डालने और छेड़छाड़ करने के आरोप में नामजद किया गया है। यह कार्रवाई उत्पाद दारोगा कुलदीप कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर की गई। आरोपी होटल मालिक राजेश साव, उसके पुत्र रवि साव और चंदन साव हैं। आरोप है कि इन पर सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस से धक्का-मुक्की करने और कस्टडी से अपराधी को जबरन छुड़ाने का आरोप है।
घटना उस समय हुई जब उत्पाद पुलिस टीम गुरुवार देर शाम होटल में छापेमारी करने पहुंची थी। वहां कुछ लोग शराब पीते हुए पाए गए थे, और शराब को जब्त करते समय कागजात की मांग की गई। होटल संचालक द्वारा कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया, लेकिन इस दौरान मौजूद भीड़ ने पुलिस की कस्टडी से उसे छुड़वा लिया। लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर कांड अंकित कर लिया गया है, और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।






