Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग डेटा सेंटर के डेवलपमेंट सेक्शन में भड़की, जिससे 13 से अधिक कंप्यूटर जलकर खाक हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आग पहली मंजिल तक नहीं पहुंची, वरना नुकसान औऱ भी अधिक हो सकता था।
read more: स्वस्थ नारी, सशक्त झारखंड: मुख्यमंत्री ने दिए 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोलने के आदेश!
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि डेवलपमेंट सेक्शन में पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाते थे। कंप्यूटर जल जाने से फिलहाल इन तमाम कामों पर असर पड़ा है। वहीं प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताई जा रही है। देर रात इलेक्ट्रिक कनेक्शन बंद नहीं किए जाने से कंप्यूटर से चिंगारी निकली और आग फैल गई।
read more: BIT पटना कैंपस में हिंदी दिवस उत्सव, साहित्यिक क्लब ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम
इससे पहले भी लग चुकी है आग
जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और आईजी माइकल राज ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। हालांकि आपकों बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी मुख्यालय भवन में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ध्यान रहे कि कुछ वर्ष पूर्व कॉन्फ्रेंस हॉल पूरी तरह जल गया था, जिससे भारी नुकसान हुआ था।







