Palamu News: पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई। अपराधियों ने पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद सहित एक अन्य व्यक्ति अजीत गुप्ता को गोली मार दी। दोनों को घायलावस्था में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से उनको रिम्स रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद अपने इलाके में कंबल वितरण को लेकर कान्दू मोहल्ला के स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। किसी तरह जान बचाने के लिए नवीन प्रसाद पास के दुकान में घुस गए, लेकिन अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसकर भी फायरिंग जारी रखी। इस दौरान दुकान मालिक अजीत गुप्ता के हाथ में भी गोली लग गई और वे भी घायल हो गए।
Palamu News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही, DSP राजीव रंजन और टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरु कर दी है। फिलहाल, घटना का कारण नहीं चल पाया है। वहीं, वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत माहौल है।
मामले को लेकर DSP ने क्या कहा
Palamu News: मामले को लेकर DSP राजीव रंजन ने बताया कि, फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं और मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। वहीं टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार का कहना है कि, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। और इलाके की व्यवस्था बढ़ा दी गई है।










