दुमका: झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले से एक बड़ी अजीब आपराधिक वारदात सामने आई है। दरअसल देर रात दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अरिचुवा गांव में पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक किराना दुकानदार और उसके परिवार को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर लूटपाट की।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नवीन राय अरसे से अपने घर में ही किराना दुकान और एक छोटा होटल चला रहे हैं। घटना उस वक्त हुई जब होटल में दो ग्राहक खाना खा रहे थे। इसी बीच दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश वहां पहुंचे। इनमें से तीन बदमाश नीचे उतरकर पहले सिगरेट मांगी और फिर अचानक पिस्तौल निकाल सभी पर तान दी।
विरोध करने पर की फायरिंग
बदमाशों ने विरोध करने पर फायरिंग भी की और परिवार को कमरे में बंद कर दिया। घर में मौजूद सभी लोग डर के मारे सहम गए। घटना के बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए।
read more: कम उम्र में पंचायत सीरीज के एक्टर को पड़ा दिल का दौरा, कोकिलाबेन अस्पताल में है भर्ती
सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों से सुराग जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल, पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।







