गिरिडीह : झारखंड सरकार के नगर विकास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद तथा युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने गिरिडीह में 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली शहरी विकास और जल संकट निवारण से जुड़ी 45 योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। झंडा मैदान के समीप स्थित विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त गिरिडीह रामनिवास यादव भी मौजूद रहे।मंत्री सुदिव्य कुमार ने पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में एचवाईडीटी (HYDT) का अधिष्ठापन, नाली निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण, पाइपलाइन बिछाने जैसी आवश्यक शहरी विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
read more: धनबाद में 11 जून को कांग्रेस का सैनिक सम्मान समारोह
शहर को मिलेगा जल संकट से राहत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि गिरिडीह शहर में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न सेक्टरों में नए जल संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे शहर में सुचारु जल आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक योजनाएं पूरी तरह कार्यान्वित नहीं होतीं और नल से जल नहीं पहुंचता, तब तक किसी भी संवेदक को भुगतान न किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
उपायुक्त ने भी दी जिम्मेदारी निभाने की बात
उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गिरिडीह के लोगों की सबसे बड़ी समस्या जल संकट है, और इस दिशा में सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि 45 योजनाएं शहरी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी और जिला प्रशासन इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने आमजन से योजनाओं की निगरानी करने और किसी भी गड़बड़ी की सूचना प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की।
read more: ऑपरेशन सिंदूर के हीरो BSF जवान राजेश कुमार का गोमो स्टेशन पर भव्य स्वागत







