Kml Desk: अगर आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। तो यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। क्योंकि सीमा सुरक्षा बल यानी (BSF) के कुल 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSF के ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदर करना होगा।
read more: Share Market Today: Sensex और Nifty में सुस्ती, मिडकैप शेयरों ने दिखाया दम
कुल इतने पदों पर निकली वैकेंसी
हेड कॉन्स्टेबल के लिए 24 पद, हेड कॉन्स्टेबल जेनरेटर ऑपरेटर के लिए 18, वायरमैन/लाइनमैन के लिए 24, इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रिकल के लिए 05, बढ़ई/मेसन के लिए 04, पंप ऑपरेटर के लिए 05, पायनियर के लिए 11, जेनरेटर ऑपरेटर के लिए 22, जेनरेटर मैकेनिक के लिए 07 और कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) के लिए 03 पद पर भर्ती निकाली गई है।
read more: 1 जुलाई से बड़े बदलाव: क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट, UPI और आधार के नए नियम जानें अब!
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास या संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सिमा
इच्छु उम्मीदवारों का अधिकतम आयु 52 साल होना चाहिए। साथ ही रिजर्व कैटेगरी यानी एससी, एसटी समेत अन्य उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।
read more: 190 करोड़ आयरन ओर घोटाला: ऊषा मार्टिन के MD राजीव झावर ने कोर्ट में पासपोर्ट किया जमा
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को हेड कॉन्स्टेबल में 25500- 81100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं कॉन्स्टेबल को 21700- 69100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का पहले एप्लिकेशन स्क्रीनिंग किया जाएगा। जिसके बाद रिटन एग्जाम, फिर स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
आवेदन ऑफलाइन है इस लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर रिक्रूटमेंट ब्रांच, डायरेक्टोरेट जनरल, बीएसएफ ब्लॉक- 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003 पर भेजना होगा।
read more: 1 जुलाई से बड़े बदलाव: क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट, UPI और आधार के नए नियम जानें अब!











