Jharkhand News: जमशेदपुर के मानगो में देर रात दो पक्षों को जमकर बवाल देखने को मिला। एक मामूली से सड़क दुर्घटना विवाद ने अचानक हिंसक रुप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के ओर से थाने में जमकर संघर्ष देखने को मिला। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। पूरी घटना मानगो रोड नंबर-1 की बताई जा रही है।
Jharkhand News: दो वाहनों की टक्कर के बाद झड़प
मिली जानकारी के मुताबिक दो वाहनों की टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरु हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सड़क पर ही मारपीट शुरु हो गई। घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए। मामला बढ़ने के बाद शिकायत दर्ज कराने जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे, इस दौरान फिर एक बार विवाद भड़क उठा। इसी दौरान थाने के भीतर धक्का-मुक्की, मारपीट और तोड़फोड़ की स्थिति बन गई।
Read More- Jharkhand News: रांची के ओरमांझी में ‘गजराज’ का आतंक! भटककर आए हाथी ने किया हमला, दो घायल
अफरातफरी के बीच कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आईं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि हालात संभालने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। सूचना मिलने पर डीएसपी भोला प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
सूचना मिलते ही डीएसपी भोला प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।












