Ranchi : राजधानी रांची में टीम इंडिया और साउथ अफ्राकी के बीच 30 नवंबर को होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारी अंतिम चरणों में है। इस मैच को देखने के लिए झारखंड के अलावे दूसरे राज्यों से भी हजारों की तादाद में दर्शक उमड़ने वाले हैं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। मैच के दिन 30 नवंबर को शहर की ट्रैफिक बदली-बदली सी नजर आएगी।
More Read-गुमला में सरकारी स्कूल के छात्रों से मिड डे मील ढुलाते वीडियो वायरल
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया कि मैच के दिन 30 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। बड़े वाहन रिंग रोड के किनारे-किनारे अपने गंतब्य तक जा सकते हैं।
More Read-“अबुआ नहीं, ठगुआ सरकार-हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी का आरोप
स्टेडियम के नॉर्थ गेट तक शालीमार चौक से सामान्य वाहनों का संचालन बंद रहेगा, हालांकि एंबुलेंस और आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन बिना रोक-टोक जा सकेंगे। शहर के कई प्रमुख चौकों—जैसे सुजाता चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, एजी मोड़ और कडरू ब्रिज—के आसपास मैच की अवधि तक मालवाहक, ऑटो और टोटो के परिचालन पर भी रोक रहेगी।
More Read-साइक्लोन दितवाह का कहर: श्रीलंका में तबाही, भारत में अलर्ट-ऑपरेशन सागर बंधु शुरू
प्रभात तारा मैदान, धुर्वा गोलचक्कर सहित कई जगहों पर पार्किंग स्थल
दर्शकों के लिए सखुआ बागान, प्रभात तारा मैदान, धुर्वा गोलचक्कर और जेएलएन स्टेडियम सहित कई जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वीवीआईपी तथा मीडिया वाहनों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मैच खत्म होने के बाद भीड़ को देखते हुए कई क्षेत्रों में रिंग रोड आधारित रूट सुझाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निजी चारपहिया वाहनों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें ताकि ट्रैफिक सुचारू रहे।












